महासमुन्द

महासमुंद, 21 अक्टूबर। जिले में हर साल की तरह इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। जहां एसपी आशुतोष सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके परिजनों से कुशलमंगल जाना, वहीं कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने इनकी समस्याओं को जल्द निराकरण करने की बात कही।
पुलिस विभाग ने आज पुलिस लाईन में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में जिले के पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम 1 सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक देश के लिए शहीद हुए 216 वीर जवानों के नामों का वाचन किया। उसके बाद प्रदेश के वीर जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात जिले के 19 शहीद परिवारों से मिलकर उनका कुशलमंगल जाना और समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन शहीद के परिजनों को दिया। शहीद दिवस के दिन शहीद के परिजन भी नम आंखों से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।