महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 अक्टूबर। स्वाध्यायी विद्यार्थियों को 21 से 26 अक्टूबर तक महाविद्यालय में विद्यार्थियों से सहमति उपरांत संबंधित विषय का आबंटन प्राचार्य अनुसुइया अग्रवाल शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार किया गया है। उन्होंने बताया है कि शासकीय महाविद्यालय में स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति 2024 का अनुमोदन किया गया है। जो नियमित रूप से प्रवेश न लेकर स्वाध्यायी के रूप में अध्ययन करते हैं और परीक्षाओं में शामिल होते हैं उन्हें स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में मान्य किया जाता है। साल 2020 के अंतर्गत स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए स्नातक पाठ्यक्रम, विश्वविद्यालय के अध्यादेश 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के अनुसार अध्यादेशित होंगे।
उनका कहना है कि सभी राजकीय विश्वविद्यालयों एवं शासकीय महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के कारण एकरूपता लाने के लिए स्वाध्यायी विद्यार्थियों हेतु नीति लागू किया गया है। स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए पंजीयन हेतु 20 दिवस का समय निर्धारित किया गया है एवं प्रथम सेमेस्टर हेतु अकादमी कार्य एवं गतिविधियां विश्वविद्यालय द्वारा निम्नानुसार तय की गई है। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय को जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र चयनित किया है निम्नानुसार तिथि के अनुसार परीक्षा संबंधी अकादमिक गतिविधियों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
जिसके अनुसार 1 अक्टूूबर 24 से 20 तक स्वाध्यायी विद्यार्थियों का पंजीयन, 21 को संबंधित महाविद्यालय को स्वाध्यायी विद्यार्थियों की सूची का प्रेषण, 21 को संबंधित महाविद्यालय के द्वारा संकायवार विषयवार स्वाध्यायी विद्यार्थियों का व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करना, प्रत्येक व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन संबंधित संकाय विषय का शिक्षक होगा। 21 से 26 अक्टूूबर तक स्वाध्यायी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध विद्यार्थियों की सहमति उपरांत आवंटन, 15 नवंबर से 25 नवंबर तक सेमेस्टर परीक्षा के लिए स्वाध्यायी विद्यार्थियों द्वारा आवेदन तिथि, 26 अक्टूूबर को स्वाध्यायी विद्यार्थियों की रोल नंबर अनुसार सूची का संबंधित महाविद्यालय को प्रेषण, 1 नवंबर से 10 नवंबर तक स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए संबंधित महाविद्यालय द्वारा प्रथम आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन होगा। 1 दिसंबर 24 से 10 दिसंबर 24 स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए संबंधित महाविद्यालय द्वारा द्वितीय आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन, 15 दिसंबर 24 से 25 दिसंबर तक स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए संबंधित महाविद्यालय द्वारा असाइनमेंट जमा करने की तिथि, 15 से 31 दिसंबर 24 तक स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए संबंधित महाविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई है।
प्रत्येक आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 20 अंक की होगी तथा असाइनमेंट 10 अंक का होगा। दोनों आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के प्राप्तांक में से जो अधिक होगा, वही प्राप्तांक तथा असाइनमेंट के अंक महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार तथा निर्धारित तिथि तक प्रेषित किया जाएगा।
महाविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वयन करने हेतु शासन के निर्देशानुसार एनईपी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
जिसमें डॉ. ईपी चेलक संयोजक, डा.रीता पांडेय सहसंयोजक, अजय कुमार राजा सदस्य, डॉक्टर अजय कुमार देवांगन सदस्य हैं।
प्राचार्य डा. अनुसुइया अग्रवाल ने कहा है कि स्वाध्यायी विद्यार्थी 21 अक्टूबर से महाविद्यालय के संपर्क में रहें। उन्हें महाविद्यालय में जब व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उपस्थित होने हेतु सूचना प्राप्त हो, तब वह महाविद्यालय में अपने रजिस्ट्रेशन फ ॉर्म के साथ उपस्थित होकर अपने विषय का चयन करें एवं महाविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।