महासमुन्द

शरद पूर्णिमा पर कार्यक्रमों में विधायक ने की शिरकत
20-Oct-2024 3:01 PM
शरद पूर्णिमा पर कार्यक्रमों में विधायक ने की शिरकत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बागबाहर, 20 अक्टूबर।
शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रैताल, खेड़ी गाँव में आयोजित डीजे डांस प्रतियोगिता  एवं बढ़ाईपाली में आयोजित सांस्कृतिक संध्याछत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान विधायकद्वारकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई ।

सर्वप्रथम विधायक द्वारकाधीश यादव का काफिला ग्राम रैताल पहुंचा जहां विधायक द्वारकाधीश यादव के कर करकमलों  सेडीजे डांस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । तत्पश्चात विधायक द्वारिकाधीश यादव खेड़ीगाँव पहुंचे जहां शरद पूर्णिमा महोत्सवके अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।खेड़ी गांव के पश्चात श्री यादव ग्राम बढ़ईपाली पहुंचे जहाँशरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजितसांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।

विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक संध्या के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारिकाधीश यादव ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित भी किया ।

खेड़ीगांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिथौरा के अध्यक्ष करण सिंह दीवान ,हेमकरण दीवान , पूनम मानिकपुरी , सुपेंद्र दीवान आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट