महासमुन्द
आज करवा चौथ, सजा बाजार
20-Oct-2024 2:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 20 अक्टूबर। शहर सहित अंचल भर में आज सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला करवा चौथ व्रत रखी हुई हैं। रात में चांद का दीदार कर पति के हाथों जल पीकर व्रत पूर्ण करेगी।
20 अक्टूबर को करवा चौथ के चलते शहर के बाजार में पूजन सामग्री, परिधान तथा रंग बिरंगी करवा की खूब बिक्री हो रही है। पिछले 2 दिनों से खरीददारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। शहर के बाजारों में साड़ी, ज्वेलरी,चूडिय़ों की दुकानों से लेकर मिट्टी के करवे, नारियल, मेहंदी, पूजन सामग्री सहित महिलाओं के साज श्रृंगार की दुकानों पर भीड़ है। बाजार में चीनी और मिट्टी से बने करवे और पूजन सामग्री की दुकान जगह-जगह सजकर तैयार है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे