महासमुन्द

सांस्कृतिक मंच के लिए 3 लाख विधायक निधि से देने की घोषणा
20-Oct-2024 2:36 PM
सांस्कृतिक मंच के लिए 3 लाख विधायक निधि से देने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 20 अक्टूबर। गांव के गलियों में मेरा बचपना बीता, जहां मेहनत मजदूरी करके पढ़ाई की और जहां के लोगों का आत्मीय स्नेह मुझे सदैव मिला उस गांव में अतिथि बनकर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह बातें सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने अपने मायके ग्राम जोगनीपाली में शरद पूर्णिमा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा।

मेला स्थल पहुंचने पर आयोजक समिति की महिलाओं और ग्रामवासियों ने बाजे गाजे केसाथ स्वागत किया। विधायक नंद ने ग्राम देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में विधायक नंद ने ग्रामीणों  की मांग पर सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 3 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में डोंड और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित ग्रामीणों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पंकज बीसी, मोहसिन मेमन, परशु चौहान, दीपक साहू, कैलाश तांडी, जेपी साहू, गंगा बाई, मनोहर, मिलाप चौहान, प्रियांशु चौहान, जयंत यादव समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट