महासमुन्द

मां और बहन का इलाज जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अक्टूबर। एनएच 53 में तेज रफ्तार गाडिय़ों से क्रासिंग स्थल पर मौतों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ रहा है। कल 5 अक्टूूबर को बसना थाना क्षेत्र के ग्राम भूकेल के पास नेशनल हाईवे 53 हाई स्कूल क्रासिंग में ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं मां, पिता, बहन सहित तीन लोग घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है। आरोपी ट्रक ड्राईवर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों एवं परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परसों 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर भूकेल हाई स्कूल क्रासिंग के पास विपिन बेहरा अपनी पत्नी सविता बेहरा व बेटी नेहा और बेटा आषिक बेहरा के साथ अपने मोटर सायकल एचएफ डिलक्स में ग्राम अंसुला सांकराद्ध से पैकीन जा रहे थे।
इसी दौरान रायपुर की तरफ से आ रहे ट्रक के चालक ने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए विपिन बेहरा के मोटर सायकल को पीछे ठोकर मार दिया। जिससे मोटर सायकल सवार विपिन बेहरा एवं उसकी पत्नी सविता बेहरा, बेटी नेहा बेहरा व पुत्र आषिक बेहरा मोटर साइकिल सहित गिर गए। जिसमें बिपिन बेहरा का दाहिना पैर टूट गया। वहीं उसके डेढ़ साल के पुत्र की दाहिना पैर फैक्चर हो गया। उसकी पत्नी एवं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
बाद में चारों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बसना ले सकुल प्राचार्य जाया गया। जहां आषिक बेहरा को डॉ. ने मृत घोषित कर दिया व विपिन बेहरा को गंभीर चोंट लगने से जिला अस्पताल महासमुंद रिफ र किया गया। विपिन बेहरा की पत्नी सविता बेहरा एवं बेटी नेहा बेहरा का सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बसना में इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106-1 के तहत अपराध कायम किया है। आरोपी ट्रक चालक ट्रक सहित घटना के बााद से फरार है।