महासमुन्द

विहिप का सत्संग प्रशिक्षण
16-Sep-2024 2:49 PM
विहिप का सत्संग प्रशिक्षण

महासमुंद,16 सितंबर। महासमुंद जिले के कोसरंगी आश्रम में विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत का तीन दिवसीय सत्संग प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक आहुत हुआ। इस आयोजन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में मोहका आश्रम से पधारे संत श्री  दांडी स्वामी ने अपने उद्बोधन में विश्व हिंदू परिषद के सत्संग आयाम की प्रशंसा की और इसे सनातन धर्म के प्रचार में एक महत्वपूर्ण साधन बताया।

स्वामी जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये हमले जाति विशेष पर नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज पर किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से समाज में एकता बनाए रखने और सनातन धर्म के प्रचार.प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह घनश्याम सोनी, क्षेत्रीय मातृशक्ति संयोजिका सुनीता देवांगन, जिलाध्यक्ष  सौरभ अग्रवाल,कार्याध्यक्ष हर्ष चंद्राकर, प्रांत सह सेवा प्रमुख कांति सोनी सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य समाज में सत्संग के माध्यम से धार्मिक और सामाजिक चेतना का विस्तार करना था। शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं को समाज में एकजुटता, सेवा और सत्संग के महत्व के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितों ने समाज में सत्संग के कार्य को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
 


अन्य पोस्ट