महासमुन्द

60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन का बूस्टर डोज शुरू
10-Jan-2022 4:23 PM
60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन का बूस्टर डोज शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 10 जनवरी।
महासमुंद जिले में सोमवार से हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वॉरियर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन का बूस्टर डोज देने की शुरुआत हुई है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए शासन की ओर से बूस्टर डोज देने का निर्णय लिया गया है।  वैक्सीनेशन अभियान के डॉ. मुकुंदराव घोड़ेसवार ने बताया कि जिले में सोमवार से टीके का बूस्टर डोज दिया जा रहा है। इसमें 60 प्लस के 20300 कोमोर्बिड, 8900 हेल्थ केयर वर्कर और 5600 फ्रंटलाइन वर्कर को तीसरे डोज की वैक्सीन लगाई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने अभियान को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। राज्य सरकार के राज्य नोडल अधिकारी कोविड 19 ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। उन्होंने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र भेजकर गाइडलाइन के अनुरूप टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है। डॉ. घोड़ेसवार ने बताया कि केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार जिन लोगों ने कोवैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है, उन्हें कोवैक्सीन का ही तीसरा डोज देना है। इसी तरह जिन्होंने कोविशील्ड का डोज लिया है, उन्हें कोविशील्ड ही देना है। गाइडलाइन में कहा गया है कि जिनका दूसरे डोज का नौ माह या 39 सप्ताह हो चुका है, उन्हें ही तीसरा डोज देना है। 60 प्लस, हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर कोविन वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑनसाइट पंजीयन करा सकते हैं या वैक्सीनेशन सेंटर पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।


अन्य पोस्ट