महासमुन्द

नेहरू चौक का सिग्नल कल से शुरू होगा
05-Jan-2022 6:14 PM
नेहरू चौक का सिग्नल कल से शुरू होगा

महासमुंद, 5 जनवरी। महासमुंद शहर के चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्थित करने के लिए पालिका ट्रैफिक सिग्नल लगा रही है। शहर के मध्य नेहरू चौक स्थित सिग्नल तैयार हो चुका है। 6 जनवरी से इस चौक का ट्रैफिक सिग्नल शुरू होगा। इसके लिए पालिका ने पूरी तैयारियां कर ली है। वहीं बिजली विभाग ने मीटर भी लगा दिया है। शेष सिग्नल की शुरूआत जनवरी के अंत तक होगी। इस तरह कल छह जनवरी से नेहरू चौक से गुजरते वक्त शहरवासियों को ट्रैफिक सिग्नल का ध्यान रखना होगा। नियम तोडऩे पर वहां तैनात यातायात पुलिस तत्काल चालानी कार्रवाई करेगी।

मालूम हो कि यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए पालिका चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगा रही है। इससे कोतवाली व नगर पालिका दफ्तर जाने के लिए रोड क्रास करने में हो रही परेशानी भी अब दूर होगी क्योंकि यहां ब्लिंकर लगेगा। इससे गाडिय़ों की स्पीड एकदम कम हो जाएगी और क्रास करने में पैदल वालों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि नो प्राफिट नो लॉस पर शहरवासियों को सुविधा देने के लिए ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत की जा रही है। नेहरू चौक का सिग्नल कल से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को टॉय ट्रेन की भी सौगात दे रहे हैं। संजय कानन में कल गुरूवार से टॉय ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी। लोगों को यह सुविधा देने में 12 लाख रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब संजय कानन में लोग आनंद लेंगे।


अन्य पोस्ट