महासमुन्द
पानी भरे गड्ढे में गिरने से वृद्ध की मौत
10-Nov-2021 5:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 10 नवम्बर। पानी भरे गड्ढेे में गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जांच चल रही है।
सरापयाली के ग्राम बालसी से भीखापाली जाने वाले मार्ग से तेंदुधार सरायपाली निवासी नानुराम साहू (70 वर्ष) शंकरपाट डोगरी की ओर जा रहा था। रास्ते में एक गड्ढा है, जिसमें पानी भरा हुआ है। उसी गड्ढे में नानुराम गिर गया और उसकी मौत हो गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे