महासमुन्द
खड़ी ट्रक से टायर, बैटरी और तिरपाल पार
07-Nov-2021 5:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 7 नवम्बर। खड़ी ट्रक से टायर, बैटरी और तिरपाल को अज्ञात ने चुरा लिया। घटना के वक्त ट्रक का चालक ढाबे में खाना खाने गया था। वापस आया तो चोरी की जानकारी चालक को हुई। चोरी की गई सामान की कीमत 92 हजार रुपए आंकी गई है। घटना पिथौरा थाना की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पिथौरा थाने से पुलिस के अनुसार ग्राम कसीबाहरा निवासी मिलाप ध्रुव ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीएन 9921 का चालक है। वह ग्राम बिछीया निवासी राजेन्द्र पटेल के 14 चक्के वाली ट्रक को चलाता है। बीते 2 नवंबर को ग्राम जंघोरा के राइस मिल में चावल लोड करने जाना था। रात करीब 8 से 9.30 बजे के बीच उक्त ट्रक को लहरौद पड़ाव के पास खड़ी करके ढाबा में खाना खाने चला गया था। वापस आने पर चोरी की जानकारी हुई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे