महासमुन्द

महासमुंद जिले के गांवों एवं विद्यालयों में विशेष साक्षरता कैम्प 14 नवम्बर तक
05-Oct-2021 6:30 PM
महासमुंद जिले के गांवों एवं विद्यालयों में विशेष साक्षरता कैम्प 14 नवम्बर तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 अक्टूबर।
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत 2 अक्टूूबर से 14 नवम्बर तक महासमुंद जिले के समस्त ग्रामों एवं विद्यालयों में विशेष साक्षरता कैम्प आयोजित किए जाएंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव मोहम्मद जहांगीर तिगाला ने जानकारी दी है कि डिपार्टमेंट ऑफ  जस्टिस भारत सरकार नालसा एवं सालसा द्वारा महासमुंद जिले के समस्त ग्रामों एवं विद्यालयों में विशेष साक्षरता कैम्प आयोजित किए जाएंगे। उक्त विशेष अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद भीष्म प्रसाद पाण्डेय के निर्देशन में कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में समस्त विभागों की बैठक कलेक्टर सभागार कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें सचिव मोहम्मद जहांगीर तिगाला ने समस्त विभागों के अधिकारियों को उक्त अभियान के प्लान आफ  एक्शन की जानकारी प्रदान दी। 

जिसके अनुसार समस्त गंावों में विशेष साक्षरता शिविर आयोजित करने हेतु 8 टीमों का गठन किया गया है। उक्त टीम का सहयोग करने हेतु प्रत्येक जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो टीमों एवं ग्राम पंचायत सचिव के मध्य समन्वय स्थापित करने का कार्य करेंगे। इसी प्रकार समस्त विकासखंडों के महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जो टीमों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मध्य समन्वय स्थापित करने का कार्य करेंगे। 

उक्त विभागों के सहयोग से टीमें प्रतिदिन कुल 64 शिविर आयोजित करेंगी। इस प्रकार महासमुंद जिले के कुल 1153 गांवों में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक के बीच दो बार विशेष साक्षरता कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार प्रत्येक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विशेष साक्षरता कैम्प आयोजित किए जाने हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके माध्यम से महासमुंद जिले के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विशेष साक्षरता कैम्प आयोजित किए जाएंगे। अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में विशेष ई.मेगा कैम्प का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य में ई प्लेटफार्म के माध्यम से अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में विशेष ई.मेगा कैम्प आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त विशेष ई.मेगा कैम्प में शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे कोरोना महमारी से मृत्यु के संबंध में प्राप्त होने वाली सहायता राशि, आकाशीय बिजली, सर्पदंश, सडक़ दुर्घटना से मृत अथवा घायल होने वाले पीडि़तों को प्रदान की जानी वाली सहायता, समाज कल्याण विभाग, पंचायतों अथवा नगर निकायों एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों की पहचान कर उक्त दिनांक को संबंधित योजना के अनुरूप राशि अथवा लाभ प्रदान किया जाना हंै। 

साथ ही समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी एवं प्रक्रिया भी आमजन को प्रदान की जाएगी। अत: सभी नागरिकों से अनुरोध है कि उन्हें किसी भी शासकीय योजना का लाभ पाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो रही हो, तो व तत्काल नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 15100 अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष नंबर 07723.222939 पर संपर्क कर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायालय परिसर स्थित प्रबंध कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन करवाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। 


अन्य पोस्ट