महासमुन्द

परिवार में किसी की मौत के बाद सहारा बनकर सामने आती हैं बैंक दीदियां
05-Oct-2021 6:16 PM
परिवार में किसी की मौत के बाद सहारा बनकर सामने आती हैं बैंक दीदियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 5 अक्टूबर। महासमुंद जिले के विकासखंड बागबाहरा के ग्राम अमुर्दा निवासी गायत्री साहू एवं ग्राम हरनादादर के सामारिन बाई बिहान समूह में जुड़ी हैं। उन्हें बिहान योजना अंतर्गत बीमा के लाभ का पहले से जानकारी दी गई थी। इनके परिवार में इनके पति एवं इन्होंने परिवार के भविष्य के लिए बीमा करवाया था। दोनों के पति के आकस्मिक निधन के बाद बीमा सखी गायत्री सिन्हा, बैंक मित्र ने इनका बीमा क्लेम फॉर्म भरकर ग्रामीण बैंक एवं स्टेट बैंक बागबाहरा में 2 लाख रुपये का बीमा क्लेम की राशि दिलवाने में सहयोग प्रदान किया। इसके लिए गायत्री साहू एवं सामारिन बाई, हितग्राही एवं समूह सदस्य दीदियों का सभी के लिए सन्देश है कि अपने परिवार के भविष्य के सुरक्षा के लिए केवल घर के पुरुष ही नहीं महिलाओं को भी बीमा अनिवार्य रूप से कराना चाहिये।

मालूम हो कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत गरीब महिला समूह के परिवार में बीमा करवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत ना सिर्फ  बिहान के कैडरों, सक्रिय महिला, बैंक मित्र, बीमा सखी द्वारा बीमा करवाने के लिए कैंप लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाता है बल्कि किसी कि मृत्यु हो जाने पर सहारा बनकर सामने आती हैं। बैंक से बीमा करवाने एवं बीमा की राशि आ जाने तक बैंक से समन्वय कर बिहान की कैडरों द्वारा मदद किया जाता है।


अन्य पोस्ट