महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 अक्टूबर। जिले के कलेक्टर डोमन सिंह ने एक खबर जारी कर लोगों से अपील की है कि वैक्सीन लगने के बाद भी पूरी सतर्कता के साथ कोरोना नियम का पाालन करते हुए अपने कामों को पूरा करें। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 152 वीं जयंती पर पूरा महासमुंद जिला फुल वैक्सीनेट हो गया है। अब पूरा फोकस शेष बचे हितग्राहियों को कोविड.19 की दूसरी खुराक की ओर है। टीकाकरण कराना हर पात्र व्यक्ति का राष्ट्रीय कर्तव्य नेशनल ड्यूटी है। इससे वे और उनके परिजन के साथ पूरा मानव समाज भी भय मुक्त होता है। अब हम इस शत्रु के बारे में पहले की अपेक्षा बहुत कुछ जान गए हैं। संभावित तीसरी लहर की रोकथाम एवं नियंत्रण के सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। शुरुआत में इस अनजान शत्रु से मुकाबला के लिए लोग पूरी तरह तैयार नहीं थे। लेकिन अब हम इसके बारे में बहुत कुछ जानकर पूरी तरह लडऩे के लिए तैयार हंै। जिले में सभी अस्पतालों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सभी जरूरी उपचार उपकरणों की व्यवस्था की गयी है। लोग समझ गए हैं कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है
कलेक्टर डोमन सिंह कहना है कि सौ फ ीसदी टीकाकरण में निगरानी समिति, स्वास्थ्य अमलाए मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, जनता, अधिकारियों-कर्मचारियों और ग्रामीणों की अहम भूमिका रही। जिन्होंने टीकाकरण के लिए अपना साहस और इच्छा दिखाई और नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी पात्र हितग्राहियों का 100 फीसदी वैक्सीनेशन किया।
यह उपलब्धि जिले की जनता की जागरूकता, गंभीरता और निजी जिम्मेदारी के कारण ही संभव हो सका। जिला अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों ने हर चुनौतियों का सामना करते हुए पूरी दृढ़ता से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। जिसके लिए सभी के साथ वे भी बधाई के पात्र हैं।