महासमुन्द

सूने मकान में चोरी
05-Oct-2021 4:33 PM
सूने मकान में चोरी

महासमुंद, 5 अक्टूबर। तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पीढ़ी में रमेश निषाद के घर चोरों ने प्रवेश कर जेवरात सहित नगदी रुपए चोरी कर ली। घटना के समय घर में कोई नहीं था। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार प्रार्थी रमेश कल सोमवार सुबह सात बजे खेत में दवाई छिडक़ने गया था। उसकी पत्नी श्रवणी खेत निंदाई करने गई थी। बच्चे स्कूल चल गए थे। सुबह 10 बजे प्रार्थी वापस आया तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और आलमारी का लाकर टूटा था। उसमें रखे नगदी 500 रुपए सहित चांदी का लच्छा, करधन कुल 12 हजार रुपए चोरी की गई।
 


अन्य पोस्ट