महासमुन्द

महासमुंद, 4 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि किसानों के आंदोलन को जिस प्रकार नक्सलियों का आंदोलन कहा जा रहा है वो बेहद ही निंदनीय है हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। बृजमोहन अग्रवाल पहले खुद रमन सिंह की सरकार में कृषि मंत्री रहे हंै एवं वर्तमान में विधायक हैं। यदि वे इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं तो इससे बड़ी शर्म की बात हो नहीं सकती। इस मामले में महासमुंद विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने कहा ये पहला मौका नहीं है, इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल भाजपा के नेताओं के लिए। भाजपा नेेताओं ने किसानों को कभी खालिस्तानी तो कभी आतंकवादी कहा।
यह भाजपा की घटिया मानसिकता को दर्शाता है। इस प्रकार की अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वाले विधायक का चुनाव आयोग सदस्यता समाप्त करे।