महासमुन्द

मणिकंचन केंद्र में चोरी
04-Oct-2021 6:20 PM
मणिकंचन केंद्र में चोरी

महासमुंद, 4 अक्टूबर। शहर में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है। मंदिर और घर के बाद अब चोरों का निशाना मणिकंचन केंद्र है। यहां दो बार चोरी की घटना हो चुकी है। इससे परेशान नगर पालिका के सीएमओ ने कोतवाली में आवेदन कर शिकायत दर्ज कराई है। सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। शिकायत के अनुसार चोरों ने 22 मार्च को मणिकंचन केंद्र तुमाडबरी से फटका मशीन मोटर और कबाड़ी की चोरी की। इस मामले में कार्यवाही नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। यही कारण है कि 2 2अगस्त को अज्ञात चोर ने फिर से उसी सेंटर में लगे 3 हाइलोजन लाइट की चोरी कर ली। घटना के बाद सीएमओ ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।

 


अन्य पोस्ट