महासमुन्द

धमतरी-रायपुर की ज्वेलरी शॉप में चोरी, महासमुंद अलर्ट
04-Oct-2021 4:43 PM
धमतरी-रायपुर की ज्वेलरी शॉप में चोरी, महासमुंद अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 4 अक्टूबर।
धमतरी और रायपुर की ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की घटना के बाद से महासमुंद अलर्ट हो गई है। महासमुंद जिले के सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही गश्त और पेट्रोलिंग भी बढृा दी गई है। चोरी की बढ़ती वारदात के बाद से जिले के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस की नजर है।

महासमुंद शहर के सराफा मार्केट में भी पुलिस की गश्त तेज करने के निर्देश अफसरों ने दिए हैं। एसडीओपी महासमुंद कल्पना वर्मा ने बताया कि महासमुंद के सरहदी जिले में हुई चोरी की घटना के बाद से हम अलर्ट पर हैं। शहर में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है। साथ ही लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश भी दिए गए हैं। एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर नाकेबंदी कर जांच जारी है। शुक्रवार की रात धमतरी के ज्वेलरी शॉप में 78 लाख रुपए और शनिवार की रात रायपुर के ज्वेलरी शॉप से सवा करोड़ के आसपास की चोरी हुई है।

जैन मंदिर में चोरी का अब तक सुराग नहीं
 शहर के जैन मंदिर में हुई 1.25 लाख की चोरी और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अफसरों के घर हुए चोरी के प्रयास के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। पुलिस को इन दोनों ही मामलों में चोरी करने वालों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। 
हालांकि पुलिस लगातार इस दिशा में प्रयास कर रही है। लेकिन उन्हें कोई लीड अब तक नहीं मिली है। दोनों ही मामलों में सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। लेकिन इससे कुछ खास फायदा पुलिस को नहीं मिला है। 

 


अन्य पोस्ट