महासमुन्द

वरिष्ठजनों का सम्मान
01-Oct-2021 6:54 PM
वरिष्ठजनों का सम्मान

पिथौरा, 1 अक्टूबर। पुलिस चौकी में शुक्रवार को क्षेत्र के 35 वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। पुलिसिया सम्मान से वरिष्ठ जन प्रसन्न दिखाई दिए। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे समर्पण योजना के अंतर्गत बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार 1 अक्टूबर शुक्रवार को पुलिस चौकी बया में करीबन 35 लोगो की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ट नागरिक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।सम्मान के दौरान वरिष्ठजनों से उनके जीवन मे आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी लेकर उनका समाधान किया गया। वरिष्ठ जनों को थाना का मोबाइल नम्बर देकर किसी भी निजी परेशानी में पुलिस को सूचना देने का निवेदन करते हुए इनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण का भरोसा दिया गया। इस दौरान वरिष्ठ जनों को टिका लगाकर सम्मानित कर जलपान की व्यवस्था भी की गई।

 


अन्य पोस्ट