महासमुन्द
तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक घायल
18-Aug-2021 7:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद,18 अगस्त। नगर पालिका के सामने बागबाहरा में 15 अगस्त को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अल्टो कार को टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। कार में सवार युवक को चोट आई है। कार क्षतिग्रस्त हो गई है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बंसुलाडबरी निवासी आकाश उर्फ चिकू चन्द्राकर कार क्रमांक सीजी 06 जीएस 7843 से 15 अगस्त दोपहर साढ़े 12 बजे बागबाहरा आया था। उसी समय ट्रक ने एनएच. 53 पर टक्कर मार दी। इससे कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पहले केशव चंद्राकर के एक्सयूवी को खरोच मारते हुए अलटो कार क्रमांक सीजी 06 जीएस 7843 को पीछे से टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे