ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के आज के कोरोना बुलेटिन में आज 12 जिलों में कोरोना-मौतें हुई हैं, जिनमें सबसे अधिक मौतें 33 रायपुर जिले में हुई हैं इसके साथ ही रायपुर जिले में अब तक कुल कोरोना मौतें 1366 हो चुकी हैं। आज की 11 कोरोना-मौतों के साथ दुर्ग प्रदेश में दूसरे नंबर का जिला बना हुआ है जहां अब तक कुल 1026 कोरोना मौतें हुई हैं।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : राज्य में कोरोना 15 हजार के भीतर, मौतें भी पौन सौ से कम
रायपुर जिले के नाम एक और रिेकॉर्ड है जहां आज सबसे अधिक 28947 एक्टिव कोरोना केस हैं। इस मामले में भी दुर्ग का नंबर रायपुर के ठीक बाद है जहां 20663 एक्टिव कोरोना केस हैं। एक्टिव मामलों में राजनांदगांव का नंबर तीसरा है जहां पर 11258 एक्टिव केस हैं। पूरे प्रदेश में कुल दो जिले, नारायणपुर और बीजापुर ऐसे हैं जहां सौ से कम एक्टिव केस हैं। प्रदेश के 28 में से 21 जिले ऐसे हैं जहां एक हजार से अधिक एक्टिव कोरोना केस हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल मौतें 5 हजार पार कर चुकी हैं और 5 हजार 307 मौतें अब तक दर्ज हैं। प्रदेश में आज कुल एक लाख 18 हजार 636 एक्टिव कोरोना केस हैं।


