ताजा खबर

अस्पताल से भाग रही महिला नक्सली गिरफ्तार
14-Apr-2021 2:20 PM
अस्पताल से भाग रही महिला नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 14 अप्रैल।
दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को फिर से कामयाबी मिली है। सीआरपीएफ 231वी बटालियन और दंतेवाड़ा पुलिस के संयुक्त प्रयासों से एनएमडीसी परियोजना अस्पताल किरंदुल से मंगलवार को महिला नक्सली लीडर को हिरासत में लेने में कामयाबी मिली। 

पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ने जानकारी में बताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि किरंदुल स्थित एनएमडीसी परियोजना अस्पताल में नक्सली लीडर द्वारा इलाज कराया जा रहा है। इस खबर की पुष्टि हेतु अनुविभागीय अधिकारी, किरंदुल देवांश राठौर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में वार्डों की जांच के दौरान एक महिला पुलिस को देखकर भागने लगी। 

उक्त महिला की घेराबंदी कर पूछताछ की गई, जिसमें उसकी शिनाख्त नंदे ताती, उम्र 25 वर्ष, पति हरीश ताती के रूप में हुई। नंदे अरनपुर थाना अंतर्गत  ककाड़ी गांव की निवासी है। वह नक्सली संगठन मलांंगीर एरिया कमेटी में केएएमएस सदस्य के रूप में सक्रिय थी। नंदे विभिन्न नक्सली वारदातों में भागीदार थी। इनमें अरबे गांव निवासी हड़मा मरकाम की हत्या में शामिल होना, अचेली व तनेली के जंगलों में पुलिस दल पर हमला करना और पोटाली में पुलिस दल पर हमला करना आदि घटनाओं में भागीदार थी। पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 10 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। सफलता में सीआरपीएफ उपकमांडेंट राजीव कुमार, सुरेंद्र,थाना प्रभारी अरनपुर, पुरूषोत्तम धु्रव व टीम का सराहनीय योगदान रहा।


अन्य पोस्ट