ताजा खबर

तबादला निरस्त करने के आदेश का पालन नहीं, कृषि सचिव को नोटिस
14-Apr-2021 12:06 PM
तबादला निरस्त करने के आदेश का पालन नहीं, कृषि सचिव को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 14 अप्रैल।
कृषि विभाग के अधिकारी के स्थानांतरण पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर कृषि सचिव को अवमानना नोटिस जारी की गई है।

गौरेला में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी नील कुमार गर्ग का तबादला नवंबर 2020 में जशपुर कर दिया गया था। इसे उन्होंने हाइकोर्ट में चुनौती देते हुए बताया कि वे इसी वर्ष सेवानिवृत होने वाले हैं। शासन के नियमों के अनुसार जिन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति 1 साल या उससे कम बची है, उनका तबादला नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद उनको स्थानांतरित किया गया है। प्रकरण पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने तबादला आदेश को निरस्त करने का निर्देश कृषि सचिव को दिया था। इसके बावजूद आदेश निरस्त नहीं किया गया। इस पर याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका लगाई है। 


अन्य पोस्ट