ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 14 अप्रैल। पुलिस महानिदेशक ने एक मामले में हाईकोर्ट से व्यक्तिगत पेशी से छूट देने का आवेदन लगाया है।
राजनांदगांव के एक आरोपी पृथ्वी नेपाली से पुलिस ने 6 नवंबर को प्रतिबंधात्मक टैबलेट और कैप्सूल जप्त किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। निचली अदालत में जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आरोपी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दायर की। सुनवाई के दौरान थाना प्रभारी और विवेचना अधिकारी का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर हाईकोर्ट ने प्रदेश के डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। पहली बार 23 मार्च को जब उनकी पेशी थी तब नारायणपुर में नक्सली वारदात हो गई थी, जिसके कारण उन्होंने कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाने का आवेदन लगाया था। अब दूसरी बार उन्होंने महाधिवक्ता के माध्यम से व्यक्तिगत पेशी से छूट देने का आवेदन लगाया है। इस बार भी उन्होंने बस्तर में हुए नक्सली घटनाओं को आधार बनाया है।


