ताजा खबर

हरिद्वार कुंभ: महामारी के बीच तीसरे शाही स्नान के लिए पहुँचे हज़ारों लोग
14-Apr-2021 10:49 AM
हरिद्वार कुंभ: महामारी के बीच तीसरे शाही स्नान के लिए पहुँचे हज़ारों लोग

photo/ANI


कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आज हरिद्वार में तीसरे शाही स्नान के लिए हज़ारों की संख्या में लोग गंगा में डुबकी लगाने पहुँचे.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज (बुधवार को) गंगा में डुबकी लगाने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु हरिद्वार में जमा हैं. सुबह से ही गंगा स्नान का सिलसिला जारी है. आम लोगों के स्नान के बाद तमाम बड़े अखाड़ों के संतों का शाही स्नान होगा.

इस बीच, उत्तराखण्ड के हरिद्वार शहर में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. हरिद्वार में मंगलवार को कोरोना के 594 नये केस दर्ज किये गए थे.

प्रेस से बात करते हुए कुंभ मेले के आईजी पुलिस संजय गुंज्याल ने कहा, “बैसाखी के स्नान को चार शाही स्नानों में सबसे बड़ा शाही स्नान माना जाता है. अगर 2010 में यहाँ आये लोगों की संख्या से तुलना करें तो तब बैसाखी के स्नान पर यहाँ 1.6 करोड़ लोग आये थे और इस बार क़रीब 6 लाख लोग आये हैं. सेटेलाइट तस्वीरों से हमने इसका पता लगाया है.” (bbc.com)


अन्य पोस्ट