ताजा खबर
कांग्रेस की निगरानी में वीआईपी रोड स्थित होटल में ठहरे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल। असम चुनाव नतीजे आने से पहले खरीद-फरोख्त की आशंका को देखते हुए कांग्रेस ने सहयोगी दलों के प्रत्याशियों को अपने साथ लिया है। इसी कड़ी में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के 10 प्रत्याशियों को यहां लाया गया है, और उन्हें वीआईपी रोड स्थित एक होटल में ठहराया गया है।
कांग्रेस के रणनीतिकार इन प्रत्याशियों पर निगाह रखे हुए हैं। असम विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस गठबंधन के भीतर सुगबुगाहट तेज हो गई है। अपने विधायकों को बीजेपी के पाले में खिसकने की संभावना से डरी कांग्रेस ने अपने सहयोगी दलों के प्रत्याशियों को अपनी निगरानी में रखा हुआ है। बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है, और नतीजे आने तक उनके प्रत्याशी कांग्रेस नेताओं के साथ रहेंगे।
बताया गया कि बोडो फ्रंट के प्रत्याशियों को वीआईपी रोड स्थित एक होटल में रखा गया है। तीन चरणों की वोटिंग के बाद बीते 6 अप्रैल को असम में मतदान खत्म हो गया था। अब 2 मई को चुनाव के नतीजे आने हैं। परिणाम घोषित होने से पहले ही कांग्रेस के अंदरखाने में खलबली मची है। पार्टी के उम्मीदवार नतीजे आने के बाद बीजेपी के खेमे में न चले जाएं, इसके लिए कांग्रेस पहले से ही एहतियात बरत रही है।
यहीं नहीं, पार्टी के 22 उम्मीदवारों को जयपुर शिफ्ट किया गया है। यहां फेयरमॉन्ट होटल में इनकी व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि एहतियात के तौर पर एआईयूडीएफ (महाजोत) गठबंधन की ओर से संयुक्त रूप से यह कदम उठाया गया है। कांग्रेस विधानसभा उम्मीदवारों के अलावा गठबंधन के कुछ गैर-कांग्रेसी उम्मीवार भी जयपुर शिफ्ट किए गए हैं।
कांग्रेस इस बार इस तरह की किसी भी संभावना को सिर उठाने का मौका नहीं देना चाहती। यही कारण है कि अभी नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं लेकिन पार्टी ने अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए उन्हें कांग्रेस शासित राज्य में रखा गया है।


