ताजा खबर

नक्सलियों ने वाटर फिल्टर प्लांट के काम में लगी 5 गाडिय़ां जलाई
11-Apr-2021 7:00 PM
नक्सलियों ने वाटर फिल्टर प्लांट के काम में लगी 5 गाडिय़ां जलाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 11 अप्रैल।
आज दोपहर मिंगाचल नदी से बीजापुर तक ड्राई जोन एरिया के लिए पानी सप्लाई करने बनाई जा रही वाटर फिल्टर प्लांट के काम में लगी 5 गाडिय़ों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं नक्सलियों ने मजदूरों को काम दोबारा शुरू न करने की चेतावनी भी दी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक नैमेड़ थाना क्षेत्र के मिंगाचल नदी में करीब एक साल से शुरू हुए वाटर फिल्टर प्लांट का काम हर दिन की तरह आज भी चल रहा था। इसी बीच दोपहर ढाई से तीन बजे के दरमियान बड़ी संख्या में नक्सली कार्य स्थल में आ धमके और मजदूरों से काम बंद करने को कहा, निर्माण कार्य में लगी 2 एजोक्स, 2 पोकलेन व 1 ट्रैक्टर के चालकों को पहले वाहनों से उतारा और फिर उस पर आग लगा दी। नक्सलियों ने वहां मौजूद मजदूरों को दोबारा काम न शुरू न करने की चेतावनी देकर उन्हें जाने दिया।

 बताया गया है कि यह काम जगदलपुर के एक ठेकेदार कर रहे थे और आगजनी की चपेट में आई वाहन भी उन्हीं की बताई जा रही है। ज्ञात हो कि मिंगाचल नदी से बीजापुर तक ड्राई जोन एरिया में पानी सप्लाई करने की यह योजना काफी महत्वपूर्ण है।


अन्य पोस्ट