ताजा खबर

​टैंकर तले बाइक सवार मां-बेटे की मौत
10-Apr-2021 6:53 PM
​टैंकर तले बाइक सवार मां-बेटे की मौत

लखनपुर, 10 अप्रैल। सरगुजा के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसंगा चंदनई नदी के समीप शनिवार को मोटरसाइकिल सवार मां -बेटे को हाईवा टैंकर ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मां-बेटे की मौत हो गई।

 बताया जा रहा है कि मृतक महिला मितानिन थी, उसके पति की हत्या के बाद से वह अपने 18 वर्षीय पुत्र के साथ रहती थीं। दोनों की मृत्यु के बाद अब उसके घर में कोई भी चिराग नहीं बचा। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल निर्मित है। घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी एवं हाईवा के नीचे फंसे शव को बाहर निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हाईवा चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर वाहन को जप्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम चांदो निवासी मां-बेटे मुन्नी बाई प्रजापति (45 वर्ष) व उसका 16 वर्षीय पुत्र बबलू प्रजापति किसी आवश्यक काम से लखनपुर आए हुए थे। वापस लौटते समय दोपहर लगभग 1 बजे ग्राम कोसंगा के समीप चंदनई नदी के पास हाईवा टैंकर जो पानी लेकर जा रहा था, विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार मां -बेटे को साइड लेने के दौरान अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार माँ बेटे हाइवा वाहन के पिछले टायर में जाकर घुस गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।

मृतक बबलू के शव को हाईवा टैंकर में टायर के अंदर बीचोंबीच फंसने के कारण काफी मशक्कत के उपरांत पुलिस के द्वारा शव को बाहर निकाला। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पानी भरा टैंकर लखनपुर से कटिंदा मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में कार्य कर रहे ठेकेदार का है। पानी टैंकर हाईवा का चालक हादसा होने के उपरांत मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा अज्ञात चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि चांदो निवासी मुन्नी बाई के पति की 10 वर्ष पूर्व हत्या हो गई थी। जिसके बाद से दोनों माँ बेटे घर मे रहते थे। वह अपनी 2 पुत्री का विवाह कर चुकी थी। आज दोनों की सडक़ दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद अब उसके घर में चिराग जलाने वाला भी कोई नहीं बचा।


अन्य पोस्ट