ताजा खबर

महिला नौकाचालक नेत्रा कुमार ने रच दिया इतिहास
08-Apr-2021 5:00 PM
महिला नौकाचालक नेत्रा कुमार ने रच दिया इतिहास

इमेज स्रोत,FB @NETHRA KUMANAN


द हिंदू की ख़बर के मुताबिक 23 वर्षीय महिला नौकाचालक नेत्रा कुमार ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. वे ओलंपिक के लिए सीधे क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय नौकाचालक बन गई हैं.

वैसे ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाली नेत्रा भारत की 10वीं नौकाचालक हैं. लेकिन उनसे पहले नछतर सिंह जोहल (2008), श्रॉफ और सुमित पटेल (2004), एफ तारापोर और साइरस कामा (1992), केली राव (1988), ध्रुव भंडारी (1984), सोली कॉन्ट्रैक्टर और एए बेसिथ (1972) सभी पुरुष प्रतियोगी थे.

ओमान में चल रहे मुसानाह ओपन चैम्पियनशिप एशियाई क्वालिफायर की लेजर रेडियल स्पर्धा में नेत्रा ने शीर्ष पर रहकर यह उपलब्धि हासिल की. मुसानाह ओपन चैम्पियनशिप एशियाई और अफ़्रीकी नौकाचालकों की संयुक्त ओलंपिक क्वालिफाइंग प्रतियोगिता है.

हालाँकि यह स्पर्धा अभी ख़त्म नहीं हुई है और गुरुवार को इसमें अंतिम रेस होगी. अभी नेत्रा के 18 अंक हैं जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम्या सरवनन के 39 अंक हैं.

अंतिम रेस 20 अंकों की है और नौकाचालन का रेस वही जीतता है जिसके सबसे कम अंक होते हैं. लिहाजा अंतिम रेस से पहले ही नेत्रा ने शीर्ष स्थान पर अपना स्थान पक्का कर लिया है.(bbc.com)


अन्य पोस्ट