ताजा खबर

महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन ख़त्म होने का डर, मंत्री ने कहा ‘दो-तीन दिन की डोज़ बची’
07-Apr-2021 2:02 PM
महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन ख़त्म होने का डर, मंत्री ने कहा ‘दो-तीन दिन की डोज़ बची’

महाराष्ट्र सरकार को प्रदेश में कोरोना वैक्सीन ख़त्म होने का डर सता रहा है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 वैक्सीन की किल्लत हो सकती है और इसकी सूचना केंद्र सरकार को दे दी गई है.

बताया गया है कि महाराष्ट्र के कई ज़िलों में अगले एक या दो दिन के भीतर कोविड-19 वैक्सीन ख़त्म हो जायेगी.

कुछ स्थानीय न्यूज़ चैनलों से बात करते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह बात कही है.

उन्होंने कहा, “हमने केंद्र सरकार से और वैक्सीन माँगी है. हमारे पास सिर्फ़ दो या तीन दिन का स्टॉक है. महाराष्ट्र ऐसा प्रदेश है जहाँ कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं. मुंबई जैसे शहर में भी तीन दिन का स्टॉक बचा है.”

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में एक सप्ताह तक टीकाकरण अभियान चलाने के लिए क़रीब 40 लाख डोज़ की ज़रूरत होती है. फ़िलहाल महाराष्ट्र के पास 14 लाख डोज़ उपलब्ध हैं.

राजेश टोपे ने प्रेस से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में वैक्सीन ख़राब होने की दर 3 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत से (6 प्रतिशत) आधी है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेमडेसिविर दवा की भी ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि फ़िलहाल प्रदेश में रेमडेसिविर की क़रीब 50,000 डोज़ रोज़ लगती हैं.

वहीं, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने प्रेस से बातचीत में कहा, “कोवैक्सीन और कोविशील्ड की कमी है. दो-तीन दिन में दूसरी डोज़ वालों को भी देना मुश्किल हो जायेगा. कल 1 लाख 76 हज़ार डोज़ थीं, जो अब और कम हुई होंगी. केंद्र सरकार को मुंबई और महाराष्ट्र पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए.”


अन्य पोस्ट