ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 7 अप्रैल। बीती रात रायपुर-राजिम मुख्य मार्ग के ग्राम हसदा के पास कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में रायपुर के युवा डॉक्टर की मौत हो गई। आज सुबह अभनपुर पुलिस एवं डायल 112 ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर शव को जेसीबी मशीन से निकला। पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात लगभग 1.30 बजे रायपुर के एनेस्थीसिया डॉक्टर धनंजय सिंह कंवर नवापारा के एक निजी नर्सिंग होम में काम कर वापस रायपुर घर जा रहे थे। तभी हसदा के पास उनकी तेज रफ्तार कार सीजी 04 सी डब्ल्यू 1900 अनियंत्रित होकर अचानक पेड़ से जा टकराई।
दुर्घटना में कार बुरी तरह से पिचक गई तथा दो टुकड़ों में बंट गई और कार चालक डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। आज सुबह अभनपुर पुलिस एवं डायल 112 ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर शव को जेसीबी मशीन से निकलवाने के बाद शव पंचनामा कर अभनपुर चीरघर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।




