ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 7 अप्रैल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में समाज प्रमुखों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से राय ली गई। माना जा रहा है कि देर शाम तक लॉकडाउन पर भी फैसला हो सकता है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुजी-पिल्ले, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला उपस्थित हैं। बैठक में एम्स, मेकाहारा और सिम्स बिलासपुर के मेडिकल एक्सपर्ट जुड़े।


.jpeg)
