ताजा खबर

नक्सलियों ने बंधक कोबरा जवान की तस्वीर जारी की
07-Apr-2021 12:40 PM
नक्सलियों ने बंधक कोबरा जवान की तस्वीर जारी की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंटा (जिला सुकमा),  7 अप्रैल।
आज नक्सलियों ने बंधक कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास की तस्वीर जारी की है। यह जवान बीजापुर में नक्सल हमले के बाद हुई मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा पकड़ लिया गया था।  यह जवान जम्मू कश्मीर का निवासी है। उनके परिवार ने भी नक्सलियों से जवान को छुड़ाने की अपील की थी।

ज्ञात हो कि बीजापुर जिले के तर्रेम में शनिवार 3 अप्रैल को नक्सल हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे और 31 जवान घायल हुए थे। जिसमें से सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के एक जवान राकेश्वर सिंह मनहास को नक्सलियों ने बंधक बना लिया था। वहीं  नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी प्रवक्ता विकल्प ने 6 अप्रैल को प्रेस विज्ञप्ति जारी पर मुठभेड़ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों समेत लूटे गए हथियारों व मारे गए नक्सलियों की तस्वीर भी जारी की है।  इतना ही नहीं नक्सलियों ने केंद्र व राज्य सरकारों पर कई आरोप लगाए। जवान की रिहाई पर नक्सलियों जारी बयान में कहा है कि  सरकार मध्यस्थों का नाम रखें, हम जवान को रिहा करने को तैयार है।

 इस तस्वीर में राकेश्वर सिंह ताड़ के पत्तों से बनी झोपड़ी में बैठे हैं।  वे पूरी तरह से स्वस्थ दिख रहे हैं।  नक्सलियों ने कुछ ही समय पहले यह तस्वीर जारी की थी। राकेश्वर को रिहा करने के लिए, नक्सलियों ने सरकार से मध्यस्थ लोगों के नाम प्रकट करने को कहा है, इसके बाद ही नक्सली राकेश्वर को कुछ शर्तों पर रिहा करेंगे।


अन्य पोस्ट