ताजा खबर

रायपुर से लौटे सचिन के एक और साथी को कोरोना
29-Mar-2021 10:05 AM
रायपुर से लौटे सचिन के एक और साथी को कोरोना

पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस बद्रीनाथ भी रविवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं और इस समय घर में क्वारंटीन में हैं. बद्रीनाथ ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट’ में कोरोना संक्रमित होने वाले तीसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बन गये. बद्रीनाथ हाल में रायपुर में आयोजित वेटरंस टूर्नामेंट में खेले थे, उनसे पहले शनिवार को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय आल राउंडर यूसुफ पठान भी कोविड-19 पॉजिटिव आये थे.


अन्य पोस्ट