ताजा खबर

समंदर में हुए ट्रैफिक जाम से बढ़ेगी भारत के लोगों की टेंशन! होली पर महंगा हो सकता है कार और बाइक से चलना
26-Mar-2021 3:39 PM
समंदर में हुए ट्रैफिक जाम से बढ़ेगी भारत के लोगों की टेंशन! होली पर महंगा हो सकता है कार और बाइक से चलना

-निलेश कुमार

इजिप्‍ट के रास्‍ते भूमध्‍य सागर और लाल सागर को जोड़ने वाली स्‍वेज नह में एक विशाल कंटेनर शिप ‘एवर गिवेन’ (Ever Given) के फंस जाने से भीषण ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. इस वजह से बुधवार को क्रूड ऑयल में तेजी आई थी और कहा जा रहा था कि इस वजह से पेट्रोल-डीजल महंगा हो सकता है. हालांकि पेट्रोल-डीजल के रेट पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर अब नई अपडेट सामने आई है.

पेट्रोल-डीजल पर अपडेट बताने से पहले बता दें कि पनामा का यह शिप चीन से माल लेकर नीदरलैंड के रोटरडम जा रहा था. दुनिया के सबसे व्‍यस्‍त जलमार्गों में से एक स्वेज नहर समुद्री जहाजों के लिए एक महत्‍वपूर्ण रास्‍ता है. कहा जाता है कि दुनिया के कुल कारोबार का 12 ​फीसदी हिस्सा इसी नहर का है. यूरोप और एशिया के बीच यह नहर सबसे छोटा रास्‍ता प्रदान करती है.

ट्रैफिक जाम खत्म होने की बढ़ी उम्मीद
वर्ष 1869 में मानव-निर्मित इस नहर पर इजिप्‍ट का कब्‍जा है और इसी पर इजिप्‍ट की अर्थव्‍यवस्‍था टिकी हुई है. वैश्विक कारोबार के लिए इस महत्‍वपूर्ण समुद्री मार्ग को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. पिछले तीन दिनों से इस नहर में यातायात पूरी तरह से ठप पड़ गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि जाम हटाने के लिए कई सारे जहाज लगाए गए हैं. पहले कहा जा रहा था कि जाम खत्म होने में हफ्ते भी लग सकते हैं. लेकिन गुरुवार शाम तक स्थिति काफी हद तक ठीक हुई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार तक जाम खत्म हो जाएगा.

पेट्रोल-डीजल के रेट को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
इस महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग के जाम होने के कारण कहा जा रहा था कि पेट्रोल और डीजल एक बार फिर से महंगा हो सकता है. क्रूड ऑयल लेकर भारत आने वाली शिप डिस्टर्ब होने और भारत पहुंचने में देर होने की आशंका के कारण ऐसा कहा जा रहा था.

इसको लेकर केडिया एडवाइजरी के एमडी और कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया ने TV9 Hindi को बताया कि समुद्र में जाम लगने की खबर के बाद क्रूड ऑयल के भाव में 5 से 5.5 फीसदी तक की तेजी देखी गई थी. माना जा रहा था ​कि जाम के कारण क्रूड ऑयल की आपूर्ति बाधित होगी.

एक और अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि कच्चे तेल सप्लाई बाधित होने से कीमतें बढ़ रही है. इसका असर भारत और चीन जैसे देशों पर साफ दिखेगा. होली के आस-पास पेट्रोल के दाम एक बार फिर से बढ़ सकते है. आपको बता दें कि पेट्रोल के दाम, कच्चे तेल की कीमतों के साथ-साथ रुपये और डॉलर पर भी निर्भर करते है.

स्वेज नहर से हर दिन गुजरते हैं 50 जहाज
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वेज शहर के पास नहर के दक्षिणी मुहाने के पास ये जहाज फंसा हुआ है. यहां जहाजों के लिए सिंगल लेन है. कैंपबेल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर आर मर्कोग्लियानो ने कहा, जहाज के फंसे होने से भूमध्य सागर और लाल सागर के बीच होने वाले व्यापार में खासा नुकसान हो सकता है. बता दें कि हर दिन स्वेज नहर से 50 मालवाहक जहाज गुजरते हैं. नहर के बंद होने से कोई भी जहाज उत्तर से दक्षिण की ओर नहीं जा पाएगा.

लंबे जहाज को हटाने का प्रयास जारी
ऐवर गिवन जहाज नीदरलैंड के रोटरडम के लिए रवाना हुआ था. वर्ष 2018 में बने इस जहाज की लंबाई 400 मीटर और चौड़ाई 59 मीटर है. ये दुनिया के कुछ सबसे बड़े मालवाहक जहाजों में से एक है. एक बार में इस पर 20 हजार कंटेनर्स लादे जा सकते हैं. 1869 में खुली स्वेज नहर तेल, प्राकृतिक गैस और कच्चे माल को पूर्व से पश्चिम की ओर ले जाने वाले मार्गों में से एक है. ऐसे में इसके जाम होने से व्यापक पैमाने पर असर होता है. बहरहाल जाम हटाए जाने को लेकर प्रयास जारी है. (tv9hindi.com)


अन्य पोस्ट