ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 मार्च। देर रात पलारी थाना क्षेत्र के कोदवा के पास 2 ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई, जिससे एक ट्रक में आग लग गई और एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक में आग लगने के कारण ड्राइवर जिंदा जल गया, जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक प्रकाश इंडस्ट्री चांपा का बताया जा रहा है, जो कच्चा लोहा भरकर रायपुर जा रहा था, लेकिन कोदवा के पास हादसे का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक में इतनी तेजी से आग लगी कि ड्राइवर जिंदा जल गया।
पलारी थाना प्रभारी सीके चंद्रा ने बताया कि हादसे की सूचना रात 2 बजे के लगभग मिली। पुलिस तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंची। आग की लपटें इतनी तेज थी कि बुझाना उस वक्त संभव नहीं था। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। दोनों ट्रक रायपुर की ओर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हुए हैं।
बैटरी में स्पार्किंग की वजह से लगी आग
थाना प्रभारी ने कहा कि एक ट्रक में बाक्साइट और दूसरे ट्रक में कच्चा लोहा भरा हुआ है। प्रकाश इंडस्ट्री के ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मारी है। टक्कर से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बैटरी में स्पार्किंग की वजह से तुरंत तेजी से आग लग गई। ड्राइवर ट्रक से निकल नहीं पाया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि प्रकाश इंडस्ट्री को मामले की जानकारी दे दी गई है। ट्रक ड्राइवर के परिजन और कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतक का नाम कृष्ण कुमार वर्मा पिता अभयराज बताया जा रहा है। मृतक मध्यप्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला था, जो दो साल से ट्रक चला रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



