ताजा खबर

कोरोना से उबरने के बाद सिंहदेव ने कहा-बड़े आयोजनों से बचें...
16-Mar-2021 2:11 PM
कोरोना से उबरने के बाद सिंहदेव  ने कहा-बड़े आयोजनों से बचें...

   हर सौ में से दो पॉजिटिव निकल रहे  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च।
कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने वीडियो संदेश में बड़े आयोजनों से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, और हर सौ टेस्ट में से दो पॉजिटिव निकल रहे हैं। यदि सब मिलकर रोकथाम के लिए पहल करें, तो इसको बढऩे से रोका जा सकता है। 

श्री सिंहदेव ने कहा कि 7 मार्च को विधानसभा में जाने से पहले एंटीजन टेस्ट कराया था, और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। इसमें भी रिपोर्ट पॉजिटिव रहने के बाद चिकित्सकीय सलाह और उपचार लिया। उन्होंने कहा कि आप सबकी सद्भावनाओं से स्वस्थ हैं, और वे आगे भी रह सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई, और कहा कि कोरोना के प्रकरण बढऩे लगे हैं। हालांकि सितंबर जैसे हालात नहीं है। मगर अब हर सौ जांच में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने लगी है।  जो कि बढ़ता हुआ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े आयोजनों से बचने का समय आ गया है। गमी और खुशी में जाने से पहले शारीरिक दूरी बनाए रखना जरूरी हो गया है। मास्क लगाना जरूरी है।
 
श्री सिंहदेव ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण चल रहा है, लेकिन टीका लगने के 6 हफ्ते बाद तक मास्क व शारीरिक दूरी बनाए रखना जरूरी है, तभी टीका कारगर हो सकता है। अभी भी सब मिलकर प्रयास करें, तो फैलने से रोका जा सकता है। 


अन्य पोस्ट