ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 15 मार्च। दोस्त ने ही हत्या कर सूनसान क्षेत्र में पैरा से ढक दिया था और पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलिस के साथ ही 2 दिन साथ में रहकर ढूंढने का नाटक करता रहा और अपहरण होने की जानकारी बार-बार देता रहा। नाबालिग के लापता होने के दिन आरोपी के साथ एक ग्रामीण ने कहीं जाते देखा था। साथ ही एक सीसीटीवी में आरोपी के साथ नाबालिग का एक जगह का वीडियो भी मिला था। इसी आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच पायी और कल गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को नगर के थाना परिसर में एएसपी श्री वर्मा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि कोसीर थाना के ग्राम उच्चभिट्टी से लापता नाबालिग लक्षेन्द्र खूंटे उर्फ लक्की की हत्या उसके दोस्त चवन खूंटे ने ही की थी।
पुलिस ने बताया कि 3 दिन पहले नाबालिग की लाश गांव से तीन किमी दूर सूनसान खार से बरामद हुई है। मृतक और आरोपी दोनों ने 10 मार्च की शाम शराब पार्टी की। उसके बाद पुराने पैसे के उधार व अन्य चीज को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान झूमा-झटकी के बाद किसी धारदार नुकीली चीज से उसकी गर्दन पर वार किया। इस दौरान मृत्यु हो जाने पर पकड़े जाने के डर से लाश को छुपाने के लिए सूनसान जगह पर फेंक दिया। मृतक नाबालिग युवक ऑनलाइन गेम की वजह से कर्जें में था और आरोपी से उधार लिया था।
लापता युवक के दादा विश्राम खुंटे के द्वारा उसके अपहरण होने की सूचना 11 मार्च को थाना कोसीर में दर्ज कराई थी।
इसके बाद खोजबीन शुरू की गई। पुलिस को गुमराह करने के लिए, अपहरण की कहानी बनाने नाबालिग के मोबाइल से ही पैसा की मांग का मैसेज आरोपी ने खुद अपने मोबाइल और युवक के पिता को भेजा। ताकि पुलिस का ध्यान उस पर न जाकर अन्य लोगों की खोज में लगे। साथ ही पुलिस के साथ अगले दो दिनों तक खोजने में सहयोग का नाटक किया।लेकिन साइबर सेल और पुलिस टीम के द्वारा घटना की बारीकियों को ध्यान में रखा गया। सीसीटीवी फुटेज से जांच की कड़ी आगे बढ़ी। गायब होने के दिन आरोपी के साथ एक ग्रामीण ने कहीं जाते देखा था। साथ ही एक सीसीटीवी में आरोपी के साथ नाबालिग के साथ का एक जगह का वीडियो भी मिला था। इसी आधार पर पुलिस नतीजे पर पहुंच पायी है। मोबाइल ट्रेस करने से पता चला कि आरोपी उसका दोस्त चवन लाल खूंटे (25)ही है। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर थाना सारंगढ़ लेकर आयी। एएसपी ने बताया कि आरोपी के पास से गला रेतने के प्रयोग में लायी गई रेजर पत्ती, मोबाइल, शराब की खाली शीशी जब्त की गई।
इस केस में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरीशंकर दुबे व पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।


