ताजा खबर

19 लाख की ब्राउन शुगर संग दो सगे भाई बंदी
14-Mar-2021 8:02 PM
19 लाख की ब्राउन शुगर संग दो सगे भाई बंदी

अम्बिकापुर, 14 मार्च। पुलिस ने नशे के कारोबारी दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 19 लाख कीमत का ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। बताया गया कि दो भाइयों में से एक भाई पूर्व में भी ब्राउन शुगर के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जो 1 माह पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था और फिर से उसी कारोबार में लिप्त हो गया था।

पुलिस ने बताया कि ब्रह्म पारा निवासी भीम उर्फ कृष्णा नामदेव (26 वर्ष) लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से 24.89 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 9 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि पूर्व में 20 अक्टूबर को उसे 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था। 1 माह पहले ही वह जेल से बाहर निकला है।

उससे पूछताछ के दौरान कई बातें सामने आने पर पुलिस ने उसके छोटे भाई टेडहा उर्फ मधुसूदन नामदेव को शंकर घाट के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 25.10 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है।  कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, स्पेशल टीम के सरफराज फिरदौसी, परशुराम, अनिल सिंह, धीरज गुप्ता, जितेंद्र मिश्रा, परवेज, इम्तियाज अली, अभय चौबे सहित अन्य सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट