ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 मार्च। नेशनल हाईवे-30 में शुक्रवार दोपहर को चारपहिया वाहन व मालवाहक की आमने-सामने इतनी जोरदार टक्कर हुई कि उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई व दो अन्य गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रायपुर भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद बोलेरो में फंसे युवकों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा से 15 किमी दूर ग्राम जौंग और रांका के बीच की है। शुक्रवार को सिमगा की ओर से आ रही बोलेरो व बेमेतरा से सिमगा-रायपुर की ओर जा रही मालवाहक में भिड़ंत हो गई। बोलेरो में चार व्यक्ति सवार थे, जिसमें से दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दीपक कौशिक (30) निवासी नारधा जिला दुर्ग व नरेंद्र हिरवानी ग्राम मुगेसर जिला रायपुर है। मृतकों के साथ बैठे मोंटू वर्मा ग्राम मुगेसर व राहुल लहरे दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हंै। दोनों को सिमगा के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेकाहारा रायपुर भेज दिया गया।
बोलेरो सवार लोग बेमेतरा जिले के घर पथर्रा में बारात आए हुए थे, जो किसी काम से सिमगा गए थे। वहां से वापस आते समय दुर्घटना के शिकार हो गए। बोलेरो के सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया है। मालवाहक महाराष्ट्र पासिंग का है, जिसमें अंगूर की पेटी लदा हुआ है। हादसे के बाद चालक फरार है।


