ताजा खबर

मिनी ट्रक की टक्कर, स्कूटी सवार पति-पत्नी व 2 मासूम बच्चों की मौत
12-Mar-2021 7:45 PM
 मिनी ट्रक की टक्कर, स्कूटी सवार पति-पत्नी व 2 मासूम बच्चों की मौत

बिश्रामपुर, 12 मार्च। सूरजपुर नगर के माता कर्मा चौक के पास गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने स्कूटी सवार पति-पत्नी व उनके 2 मासूम बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 वर्ष की मासूम बेटी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

 दुर्घटना पर सूरजपुर कलक्टर व एसपी ने भी गहरा दुख जताया है। वहीं लोगों इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि तेज रफ्तार में चल रहे वाहनों पर किसी का नियंत्रण नहीं है।

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पास्ता निवासी आशीष कुमार प्रजापति (32 वर्ष) मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में पदस्थ थे। गुरुवार को महाशिवरात्रि के दिन शाम को वे अंबिकापुर से अपनी पत्नी लीलावती, 6 वर्षीय पुत्र आदर्श व 1 वर्षीय पुत्री आशु को स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीपी- 2078 पर बैठाकर घर जा रहे थे।वे अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ एनएच पर सूरजपुर स्थित माता कर्मा चौक के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी- 0776 ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों हवा में उछलते हुए सडक़ पर इधर-उधर जा गिरे।

हादसे में आशीष, उसकी पत्नी लीलावती व पुत्र आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम आशु गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान देर रात उसने भी दम तोड़ दिया। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से मातम पसर गया।

मासूम को आरक्षक ने अस्पताल में कराया भर्ती

बताया जा रहा है कि सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल 1 वर्षीय आशु सडक़ पर तड़प रही थी। यह देख वहां मौजूद मुशीर नामक आरक्षक ने उसे गोद में उठाया और दौड़ता हुआ लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। यहां इलाज के दौरान देर रात बालिका की भी जान चली गई।

पुलिस ने जब्त किया वाहन

स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर मिनी ट्रक को वहीं छोडक़र मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मिनी ट्रक को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया।

कलेक्टर-एसपी ने जताया दुख

सडक़ दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया। सूचना मिलते ही सूरजपुर कलक्टर रणवीर शर्मा व एसपी राजेश कुकरेजा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दुर्घटना में पति-पत्नी व मासूमों की मौत पर गहरा दुख जताया है।


अन्य पोस्ट