ताजा खबर
भटगांव, 12 मार्च। सूरजपुर जिला के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बंशीपुर में एक युवक ने अपने दोस्त की जान बचाने कुएं में छलांग लगा दी। कुछ ही देर में दोनों दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों को तैरना नहीं आता था, जिससे दोनों डूब गए और दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों समेत गांव में मातम पसर गया है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम बंशीपुर निवासी शिवलाल राजवाड़े (25) अपने दोस्त गांव के ही प्रेमचंद पैंकरा (25) के साथ गुरुवार को महाशिवरात्रि मेला देखने गया था। घर लौटने के बाद रात करीब 11 बजे शिवलाल अपने घर के कुएं में पानी भरने गया था। इसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने से वह कुएं में गिर गया। शिवलाल की आवाज सुनकर प्रेमचंद दौड़ता हुआ कुएं के पास पहुंचा और शिवलाल को कुएं में गिरा देख उसने उसकी मां को आवाज लगाई तो मां भी दौडक़र आ गई। मां पड़ोसियों को बुलाने चली गई। इसी बीच प्रेमचंद ने दोस्त को बचाने कुएं में छलांग लगा दी। कुछ ही देर में दोनों की डूबकर मौत हो गई।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने भटगांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों का शव कुएं से बाहर निकलवाया। पीएम पश्चात पुलिस ने शव उनके परिजन को सौंप दिया है।


