ताजा खबर

बिहार : जदयू विधायक बोले, रिवॉल्वर लेकर चलता हूं, जरूरत पड़ी तो ठोक दूंगा
10-Mar-2021 7:40 AM
बिहार : जदयू विधायक बोले, रिवॉल्वर लेकर चलता हूं, जरूरत पड़ी तो ठोक दूंगा

पटना, 9 मार्च | बिहार में सत्ताधारी जनता दल-युनाइटेड (जदयू) के विधायक गोपाल मंडल के पास हमेशा एक रिवॉल्वर होता है और जरूरत पड़ने पर ये किसी को भी ठोक सकते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि यह बात विधायक ने खुद कही है। जदयू विधायक के इस बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है।

मंडल ने पटना में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "हमारे पास हमेशा रिवॉल्वर रिहता है। जरूरत पड़ेगी तो किसी को भी ठोक देंगे।"

मंडल ने मीडियाकर्मियों से बात कर करते हुए यह बात कही। रविवार को बांका जिले के श्याम बाजार गांव में उन्हें कुछ अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर बंधक बना लिया गया था, जिसके बाद उनका यह बयान आया है।

ग्रामीणों ने उन्हें कथित तौर पर काफी देर तक बंधक बनाए रखा था। इस दौरान दोनों ही पक्षों की तरफ से काफी नोकझोंक हुई। बाद में जदयू के जिला महामंत्री उमेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीच-बचाव कर विधायक को छुड़ाया। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट