ताजा खबर

ट्रंप के ‘मुस्लिम बैन’ के कारण अमेरिका न आ पाने वालों को मिलेगा दूसरा मौक़ा
09-Mar-2021 8:05 PM
ट्रंप के ‘मुस्लिम बैन’ के कारण अमेरिका न आ पाने वालों को मिलेगा दूसरा मौक़ा

अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा है कि अधिकांश अमेरिकी वीज़ा आवेदक जिन्हें ट्रंप प्रसाशन के यात्रा प्रतिबंध के कारण वीज़ा नहीं मिल सका वो दोबारा अमेरिकी वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ट्रंप प्रशासन ने 13 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था जिनमें ज़्यादातर मुस्लिम-बहुल और अफ्रीकी देश थे.

राष्ट्रपति जो बाइडन ने 20 जनवरी को अपने काम-काज के पहले दिन ही ट्रंप प्रसाशन के इस यात्रा प्रतिबंध को रद्द कर दिया था. बाइडन ने इस फ़ैसले को ‘राष्ट्रीय विवेक पर धब्बा’ बताया था.

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि जिन आवेदकों को 20 जनवरी 2020 से पहले वीज़ा देने से इनकार किया गया था, उन्हें नए आवेदन जमा करने होंगे और नए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

इसके अलावा जिन लोगों का आवेदन 20 जनवरी, 2020 या उसके बाद रद्द किया गया होगा, वे अपने आवेदन पर पुनर्विचार की मांग कर सकते हैं और इसके लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

अमेरिकी विदेश विभाग के आंकड़ों के अनुसार यात्रा प्रतिबंध के कारण लगभग 40,000 लोगों को अमेरिका में प्रवेश करने से रोक दिया गया था.

ट्रंप प्रसाशन ने ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन सहित 13 देशों से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था.

हालांकि साल 2017 दिसंबर में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने इस फ़ैसले पर रोक लगा दी थी.  (bbc.com)


अन्य पोस्ट