ताजा खबर
ब्रिटेन में म्यांमार के राजदूत कियॉ ज़्वार मिन ने सोमवार को हिरासत में ली गईं नेता आंग सान सू ची और राष्ट्रपति विन मिंट रिहा करने का आह्वान किया. अपने देश में चल रही गतिविधियों के विरोध में मुखर होने और ‘साहस’ के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक रॉब ने मिन की प्रशंसा की है.
डॉमनिक रॉब और ब्रिटेन के एशिया मंत्री नाइजेल एडम से बातचीत के बाद दूतावास के फ़ेसबुक पेज पर जारी बयान में कहा गया कि म्यांमार में जो हुआ है उससे कूटनीति के स्तर पर एक गहरा विरोध नज़र आ रहा है.
‘’राजदूत ने कहा है कि वह लोकतांत्रिक रास्ता चुनेंगे. मौजूदा संकट का जवाब केवल बातचीत के ज़रिए ही निकल सकता है. हम निवेदन करते हैं कि देश की सर्वोच्च नेता आंग सान सू ची और राष्ट्रपति यू विन मिंट को रिहा किया जाए.’’
ब्रिटेन ने पहले ही आंग सान सू ची सहित हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करने के लिए कहा है, साथ ही देश में दोबारा लोकतंत्र स्थापित करने की अपील की है.
एक फ़रवरी को म्यांमार की सेना ने देश की सर्वोच्च नेता आंग सान सू ची समेत कई नेताओं को गिरफ़्तार करने के बाद सत्ता अपने हाथ में ले ली. इस तख़्तापलट के खिलाफ़ देश में भी विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. (bbc.com)


