ताजा खबर

लापता ट्रेजरी अफसर का शव नागपुर में मिला, पुलिस और परिजन रवाना
04-Mar-2021 12:47 PM
लापता ट्रेजरी अफसर का शव नागपुर  में मिला, पुलिस और परिजन रवाना

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर,  4 मार्च।
दो दिन से लापता मंत्रालय में ट्रेजरी के संयुक्त संचालक राजेश श्रीवास्तव (56) का शव कल नागपुर के एक होटल में बरामद किया गया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद उनका शव रायपुर के लिए रवाना किया जाएगा। दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही राखी पुलिस और ट्रेजरी अफसर के परिजन नागपुर के लिए रवाना हो गए। पुलिस का कहना है कि ट्रेजरी अफसर की मौत कैसे हुई है, यह जांच और पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल कुछ कहना मुश्किल हैं। 
पुलिस के मुताबिक ट्रेजरी अफसर श्रीवास्तव एक मार्च को यहां मंत्रालय से लापता हुए थे। परिजनों ने इस दौरान उनकी कहीं-कहीं पर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। आखिर में उन्होंने इसकी रिपोर्ट राखी पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस लापता अफसर की तलाश में जुटी थी, कि कल नागपुर के सीताबर्डी थाने से प्रदेश के एक अफसर का शव होटल में मिलने की खबर आई। खास बिलासपुर के रहने वाले ट्रेजरी अफसर यहां मंत्रालय से अचानक गायब हुए थे। 
बताया गया कि एक मार्च को अफसर श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ दफ्तर गए थे। कुछ देर बाद उनकी पत्नी कार लेकर वापस लौट आईं। लेकिन शुगर और हार्ट पीडि़त अफसर श्रीवास्तव देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंचे। ऐसे में परिवार की चिंता बढ़ती चली गई। परिवार वालों ने उन्हें कई बार कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला। दफ्तर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि ट्रेजरी अफसर श्रीवास्तव दोपहर करीब 12 बजे दफ्तर से निकलते दिखाई दे रहे हैं। 
राखी पुलिस का कहना है कि उनकी टीम और परिजन नागपुर के लिए रवाना हो गए हैं। नागपुर पुलिस पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराएगी। इसके बाद उनका शव रायपुर लाया जाएगा। अफसर का शव कब तक रायपुर पहुंच पाएगा, यह कहना अभी मुश्किल है। घटना को लेकर फिलहाल यह भी कहना कठिन है कि अफसर ने आत्महत्या की है या किसी बीमारी आदि की वजह से उनकी मौत हुई है।


अन्य पोस्ट