ताजा खबर
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आर्थिक और राजनीतिक तौर पर स्थिति सामान्य करने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाये गये क़दमों का अमेरिका ने स्वागत किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नीड प्राइस ने कहा कि ‘अमेरिका जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम का बारीकी से पालन करता रहा है.’
प्रेस से बात करते हुए प्राइस ने कहा कि ‘कश्मीर के संबंध में अमेरिका की नीति बदली नहीं है.’
उन्होंने कहा, “भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप, जम्मू-कश्मीर में आर्थिक और राजनीतिक तौर पर सामान्य स्थिति लाने के लिए केंद्र सरकार ने जो क़दम उठाये हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. अमेरिकी सरकार ने कुछ मौक़ों पर भारत से इस बारे में बात भी की है.”
अमेरिका के भारत ही नहीं, पाकिस्तान के साथ भी महत्वपूर्ण संबंध रहे हैं. इस बारे में प्राइस ने कहा कि ‘इन संबंधों को हमारे विचार में अपने दम पर खड़ा किया गया है.’
उन्होंने कहा, “जब भारत की बात आती है, तो हमारे बीच एक वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी हैऔर हमने इस बारे में बात की है. वहीं जब पाकिस्तान की बात आती है, तो उस क्षेत्र में हमारे महत्वपूर्ण साझा हित हैं और हम उन साझा हितों पर पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.”
प्राइस ने कहा कि ‘अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर समेत अन्य मुद्दों पर सीधी बातचीत का समर्थन करता है.’
उन्होंने कहा कि ‘निश्चित रूप से, हम नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव कम करने की बात कहते रहे हैं. हम चाहते हैं कि चीज़ें सामान्य हों और 2003 के संघर्ष विराम पर लौट जायें.’


