ताजा खबर
उज्जैन के महाकाल मंदिर में अब मिलेगी गाइड की सुविधा
03-Mar-2021 10:20 AM
(Photo: IANS)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
उज्जैन, 3 मार्च | मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में स्थित देश की प्रमुख ज्योर्तिलिंगों में से एक महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आने वाले दिनों में गाइड की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए प्रशासन के स्तर पर प्रयास शुरु हो गए हैं। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मन्दिर में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिये गाइड की सुविधा हेतु नायब तहसीलदार एवं सहायक प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर मूलचन्द जूनवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि महाकाल मन्दिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये गाइड की सुविधा प्रारम्भ की जानी है। उसी क्रम में जूनवाल द्वारा यह काम मंदिर प्रशासक एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


