ताजा खबर

13 से पहले राज्यों में पहुंच जाएगी कोरोना वैक्सीन
07-Jan-2021 4:23 PM
13 से पहले राज्यों में पहुंच जाएगी कोरोना वैक्सीन

सिंहदेव ने सुदूर क्षेत्रों में वैक्सीन पहुंचाने हवाई सुविधा मांगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जनवरी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन गुरूवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि सभी राज्यों में 13 तारीख से पहले वैक्सीन पहुंच जाएगी। चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि केन्द्र सरकार की गाइडलाईन में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पॉजिटिव मरीज को निगेटिव होने के बाद कितने दिनों के बाद वैक्सीन लगाया जा सकता है?

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वैक्सीन प्रक्रिया शुरू होने से पहले सारी स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आज देश में एक्टिव केसेस भले ही बढ़े हैं लेकिन कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर अब भी औसतन 1.45 प्रतिशत पर है, इसके साथ ही इस संक्रमण से रिकवरी दर 96.36फीसदी बनी हुई है जो कि विश्व में एक बेहतर रिकवरी दर मानी जाती है।

उन्होंने बताया कि देश के कोरोना वारियर्स और शासन-प्रशासन ने कम समय में 18.50 लाख डेडिकेटेड बेड्स, 12,673 क्वारंटीन सेंटर, 2300 से अधिक लैब्स और प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा कोरोना जांच कर इस संक्रमण के दौर में अतुलनीय भूमिका निभाई है, उन्होंने सभी कोरोना वारियर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संक्रमण के दौर में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति हम सांत्वना व्यक्त करते हैं।

इस बैठक में वैक्सीनेशन की एक्टिविटीज और ड्राई रन मुख्य विषय है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि 8 तारीख को सारे देश में (हरियाणा उत्तरप्रदेश और अरुणाचल को छोडक़र) ड्राई रन करने की तैयारी है, राज्य सरकारें इसके लिए तैयार रहें और पूर्व के अनुरूप ही टेस्टिंग, ट्रैकिंग व आइसोलेशन जारी रखें। इसके साथ ही उन्होंने नये स्ट्रेन पर रणनीति बनाकर कार्य करने और कोविशिल्ड व कॉवैक्सीन पर चर्चा की और मंत्रीगणों के साथ कार्ययोजना की प्रेन्सेंटशन देखी।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही केंद्र से प्राप्त आवश्यक उपकरणों व लंबित आवेदनों पर उन्होंने चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य में वैक्सीनटेर और प्रतिभागियों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इसके साथ ही सुदूर आदिवासी क्षेत्र जहां आवागमन की असुविधा है उन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में चुनाव के दौरान भी एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था रखी जाती है जिसपर ध्यान देते हुए वैक्सीनेशन के दौरान भी इसे उपलब्ध करवाना चाहिए। साथ ही ड्राई रन के समय सुकमा और कोंटा में कनेक्टिविटी को लेकर हुई असुविधा पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया और इसके निराकरण पर सोलर डायरेक्ट ड्राइव जैसे सुझाव दिए। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि वैक्सीनेशन और संक्रमण को लेकर अलग-अलग परिस्थितियों में क्या करना उचित होगा इस विषय में अभी तक गाइडलाइन्स को लेकर स्पष्टता नहीं प्राप्त हुई है, और उन्होंने केंद्र सरकार से इसे स्पष्ट रूप से जारी करने का आग्रह किया।


अन्य पोस्ट