ताजा खबर

सोशल मीडिया वेबसाइट्स ने हटाया ट्रंप का वीडियो, ट्विटर ने अकाउंट किया लॉक
07-Jan-2021 8:02 AM
सोशल मीडिया वेबसाइट्स ने हटाया ट्रंप का वीडियो, ट्विटर ने अकाउंट किया लॉक

सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट 12 घंटे के लिए लॉक करने की घोषणा की है.

ट्विटर ने यह कार्रवाई उनके चुनाव संबंधी ट्वीट्स पर की है.

ट्विटर ने कहा है, “वॉशिंगटन डीसी में बनी अभूतपूर्व हिंसक स्थिति को देखते हुए हमें लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप को अपने तीन ट्वीट्स हटाने चाहिए. ये ट्वीट्स हमारी ‘सिविक इंटेग्रिटी पॉलिसी’ का उल्लंघन करते हैं.”

कहा गया है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप ये तीन ट्वीट्स नहीं हटाते, तो उनका अकाउंट लॉक ही रहेगा.

ट्विटर ने यह भी कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप ने ‘सिविक इंटेग्रिटी पॉलिसी’ का दोबारा उल्लंघन किया, तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए भी बंद किया जा सकता है.

नॉर्थ अमेरिका के टेक्नोलॉजी रिपोर्टर जेम्स क्लेटन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को जो संदेश दिया, जिसके बाद अमेरिकी राजधानी में हिंसा हुई, उसे ना सिर्फ़ ट्विटर, बल्कि फ़ेसबुक और यूट्यूब ने भी हटा दिया है.

ट्रंप ने अपने समर्थकों से घर जाने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने अपने संदेश में चुनावी धांधली के दावे को भी दोहराया.

फ़ेसबुक ने कहा है कि ‘उनके संदेश से ऐसा लगता है कि उससे स्थिति नियंत्रित नहीं होगी, बल्कि बिगड़ेगी.’

हिंसा से पहले, राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा था कि ‘इस चुनाव में भी धांधली हुई है.’

इसके कुछ घंटे बाद, जब अमेरिकी राजधानी और बाहर के इलाक़े में हिंसा शुरू हो गई, तब उन्होंने एक अन्य वीडियो संदेश में चुनावी धांधली के अपने दावे को दोहराया.

यूट्यूब ने ट्रंप के वीडियो संदेश को हटाते हुए कहा कि ‘उनका वीडियो चुनावी धांधली का बेबुनियाद दावा करता है जो उनकी नीति के ख़िलाफ़ है.’ (बीबीसी)


अन्य पोस्ट